Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

आरज़ू

सुकून मिलता है बहुत तुम्हारे पास आकर  यहाँ मेरे पास आ जाओ ना माँ, काफी दर्द भरे हैं अंदर इन्हें मिटाओ ना माँ भगवान को ढूँढ रही थी कब से  भूल गई थी के वो तो कब से मेरे पास है, आज गोद में अपनी पहले की तरह फिर से सुलाओ ना माँ सब रिश्ते नाते झूठे लगते है एक तुम ही तो हो जो अपनी सी लगती हो माँ, आज माँ बन चुकी हूँ पर फिर भी  छोटी सी बनाकर मुझे फिर से लोरी सुनाओ ना माँ... 🙏

फितरत ए वफ़ा..

मेरे नसीब मे शायद तेरी चाहत नहीं  मुझे तुझसे कोई शिकवा या शिकायत नहीं, मैंने देखा है लोगो को मौसम की तरह बदलते हुए अगर तू भी बदल जाए तो इसमें कोई हैरत नहीं, और मै तुझे भूल जाऊ मेरी ऐसी कोई हसरत नहीं.. 

काफ़िर.…...

     "फिरा मंदिर मस्जिद औऱ गुरुद्वारों में पर बेचैन रहा            जब से काफ़िर हुआ हूं थोड़ा आराम में हूँ"

जिंदगी का सबक..

भावनाओं के दलदल में हम कुछ ऐसे फसे कि कहा भी ना गया और सहा भी ना गया, रिश्तों की हथकड़ी में कुछ इस कदर जकड़े कि जोड़ा भी ना गया और तोड़ा भी ना गया, फिर हम थोड़ा सम्भले ही थे कि अचानक  हक़ीकत के तूफानों में ऐसे अटके कि समझा भी ना गया और समझाया भी ना गया, दिल को मुश्किल से समझा ही रहे थे कि  जज़्बातों ने आकर इस कदर घेरा कि हँसा भी ना गया और रोया भी ना गया, और इन्ही उधेड़बुन में दोस्तों  जिंदगी सबक सीखा गयी के जीना इसी का नाम है..   

खुद को आजमा के तो देखो....

"ख्यालों की दुनिया को सच बना के तो देखो खोलो अपने पंख इन्हें जरा फैला के तो देखो बहुत आजमाया है हाथों की लकीरों को यारों अब जरा खुद को आजमा के तो देखो"

मेरी अधूरी कोशिशें ..

  कोशिश करती हूँ सबको खुश रखने की जाने क्यों ये अधूरी रह जाती है, बुरा लगता है ये सोचकर क्यूँ जिंदगी मुझसे खफ़ा हो जाती है, कोशिश करती हूँ कुछ पल हसने की  नजाने क्यूँ खुशी मुझ पर हसकर चली जाती है,  कोशिश करती हूँ खुद में कमी ढूँढ़ने की  तो मेरी पहचान ही मुझसे रूठ जाती है, कोशिश कर के महसूस हुआ कि कोशिशें कोशिश ही रह जाती है...

मन की बात ..

  ये बात ना दिल की थी ना जुबान की थी ये बात ना अश्कों की थी ना मुस्कराहट की  जज़्बात थे बुझे हुए अरमान थे सोये हुए हम बैठे थे चुपचाप से  कदर ना थी वक़्त की वो जा रहा था बस यूँ ही जा रहा था खामोश मन अचानक से बोल उठा  अरे ओ पगले, चल एक कप चाय पी ले  फिर ये ड्रामा दोबारा करते है शायद फिर कोई नज़्म ही याद आ जाएँ...